मुंह के छालों की देसी दवा, मुंह में बार-बार होने वाले छालों से छुटकारा

 Mouth ulcers home remedy: सभी आयु वर्ग के लोगों में एक आम समस्या है मुंह के छाले (mouth ulcers)कुछ लोग इतनी जल्दी-जल्दी मुंह के छालों से पीड़ित होते है,की उनका खाना-पीना दूभर हो जाता है। ऐसी स्थिति में लोग तरल पदार्थ का सेवन ज्यादा करते हैं।पानी की कमी या फिर पाचन संबंधी समस्या होना मुंह के छालों(mouth alcers) का मुख्य कारण है।यहां हम आपको आसान सी मुंह के छालों की देसी दवा(home remedy for mouth alcers) बताएंगे जिससे आपको बार-बार निकल आ रहे छालों की समस्या से निजात मिलेगी। तो चलिए जानते हैं,मुंह के छालों के घरेलू उपाय के बारे में।


Home remedy for mouth alcers : मुंह के छालों की देसी दवा, मुंह में  बार-बार होने वाले छालों से छुटकारा,मुंह के छाले की देशी दवा, मुंह के छाले कैसे मिटाएं , मुंह के छाले के उपाय,  मुंह के छाले ठीक करने के घरेलू उपाय, मुंह के छाले कैसे ठीक कर, मुंह के छाले की घरेलू दवा, मुंह के छाले आयुर्वदिक उपचार, मुंह के छाले का इलाज, मुंह के छाले के उपचार , मुंह के छाले मिटाने के उपाय
 मुंह के छालों की देसी दवा, मुंह में  बार-बार होने वाले छालों से छुटकारा

मुंह के छालों के देसी उपाय:mouth alcers home remedy

ये देसी दवा या घरेलू उपाय(home remedy) आपको मुंह के छालों(mouth alcers)से काफी हद तक राहत प्रदान करने वाले है-

1.हरी इलायची 

Home remedy for mouth alcers : मुंह के छालों की देसी दवा, मुंह में  बार-बार होने वाले छालों से छुटकारा,मुंह के छाले की देशी दवा, मुंह के छाले कैसे मिटाएं , मुंह के छाले के उपाय,  मुंह के छाले ठीक करने के घरेलू उपाय, मुंह के छाले कैसे ठीक कर, मुंह के छाले की घरेलू दवा, मुंह के छाले आयुर्वदिक उपचार, मुंह के छाले का इलाज, मुंह के छाले के उपचार , मुंह के छाले मिटाने के उपाय
 मुंह के छालों की देसी दवा, मुंह में  बार-बार होने वाले छालों से छुटकारा

हरी इलायची को पीसकर शहद मिलायें।अब इसे छालों वाली जगह पर लगा लें। फिर थोड़ी देर बाद साफ पानी से मुंह को साफ कर लें।आपको राहत महसूस होगी।

2.एलोवेरा जूस (aloevera juice)

एलोवेरा जूस (aloevera juice)  को भी छालों वाली जगह पर लगा सकते हैं। इससे भी तुरंत राहत मिलती है।एलोवेरा जूस के स्थान पर आप एलोवेरा जेल  का उपयोग भी कर सकते है।

3.फिटकरी

Home remedy for mouth alcers : मुंह के छालों की देसी दवा, मुंह में  बार-बार होने वाले छालों से छुटकारा,मुंह के छाले की देशी दवा, मुंह के छाले कैसे मिटाएं , मुंह के छाले के उपाय,  मुंह के छाले ठीक करने के घरेलू उपाय, मुंह के छाले कैसे ठीक कर, मुंह के छाले की घरेलू दवा, मुंह के छाले आयुर्वदिक उपचार, मुंह के छाले का इलाज, मुंह के छाले के उपचार , मुंह के छाले मिटाने के उपाय
मुंह के छालों की देसी दवा, मुंह में  बार-बार होने वाले छालों से छुटकारा

मुंह के छालों (mouth alcers) से आराम पाने के लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच फिटकरी मिलाकर इससे दिन में दो से तीन बार कुल्ला करें।निश्चित ही आपको राहत मिलेगी।

4.हल्दी (turmeric water) पानी

हल्दी (turmeric water) पानी से भी मुंह के छालों से राहत मिलती है। एक गिलास पानी में दो चम्मच हल्दी डालकर उबाल लेना है, फिर ठंडा करके उससे गरारा करना है।यह तुरंत असर करती है।

5.लहसुन मुंह के छालों(mouth alcers) के लिए 

Home remedy for mouth alcers : मुंह के छालों की देसी दवा, मुंह में  बार-बार होने वाले छालों से छुटकारा,मुंह के छाले की देशी दवा, मुंह के छाले कैसे मिटाएं , मुंह के छाले के उपाय,  मुंह के छाले ठीक करने के घरेलू उपाय, मुंह के छाले कैसे ठीक कर, मुंह के छाले की घरेलू दवा, मुंह के छाले आयुर्वदिक उपचार, मुंह के छाले का इलाज, मुंह के छाले के उपचार , मुंह के छाले मिटाने के उपाय
 मुंह के छालों की देसी दवा, मुंह में बार-बार होने वाले छालों से छुटकारा

लहसुन मुंह के छालों(mouth alcers)से छुटकारा पाने की एक असरकारक देसी दवा (home remedy) हैं।इसके एंटीबायोटिक गुण, छालों को दूर करने में मदद करते है।इसके लिए आप लहसुन की दो से तीन कलियां लेकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को मुंह के छालों पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।ऐसा करने से मुंह के छालों से जल्द राहत मिलेगी।

6.देसी घी 

मुंह के छालों को दूर करने का एक बहुत पुराना घरेलू उपाय देसी घी है।रात को सोने से पहले छालों  पर देसी घी लगाकर सो जाएं।इसे रात भर लगे रहने दें।ऐसा करने से दो-तीन दिनों में ही छाले ठीक हो जाएंगे।

7.पान के पत्ते भी छालों की उत्तम देसी दवा

Home remedy for mouth alcers : मुंह के छालों की देसी दवा, मुंह में  बार-बार होने वाले छालों से छुटकारा,,मुंह के छाले की देशी दवा, मुंह के छाले कैसे मिटाएं , मुंह के छाले के उपाय,  मुंह के छाले ठीक करने के घरेलू उपाय, मुंह के छाले कैसे ठीक कर, मुंह के छाले की घरेलू दवा, मुंह के छाले आयुर्वदिक उपचार, मुंह के छाले का इलाज, मुंह के छाले के उपचार , मुंह के छाले मिटाने के उपाय
 मुंह के छालों की देसी दवा, मुंह में  बार-बार होने वाले छालों से छुटकारा

 पान के पत्ते भी मुंह के छालों की उत्तम देसी दवा है।पान के पत्तों का इस्तेमाल कर के भी आप मुंह के छालों को दूर कर सकते हैं।इसके लिये आप पान के पत्ते में कत्था लगाकर खायें। पान के पत्तों में कत्था लगाकर खाने से पाचन क्रिया दुरुस्त होती है।जल्द ही मुंह के छाले ठीक होने लगेगें।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शीघ्रपतन(premature ejaculation) की समस्या ,करें ये आसान आयुर्वेदिक उपचार ,

अश्वगंधा एक वरदान,अनेक है इसके फायदे

constipation and aayurveda : आयुर्वेदिक नुस्खों से करें पुरानी कब्ज को जड़ से खत्म