बाल झड़ने के कारण और उपाय। causes and solutions of hair fall
गंजेपन या बाल झड़ने के घरेलू उपाय बाल झड़ना क्या होता है? सामान्यतया 50 से 100 बाल यदि प्रतिदिन झड़ते हैं ,तो कोई चिंता की बात नहीं है। लेकिन इससे बहुत अधिक बाल झड़ते हैं तो यह एक समस्या है। समय रहते इस समस्या का कारण ढूंढ कर इलाज कर गंजेपन से बचा जा सकता है। पुरुषों में बाल क्यों झड़ते हैं? सामान्यतया पुरुषों तथा महिलाओं मैं बाल झड़ने के कारण समान होते हैं, किंतु पुरुषों में इस समस्या के कुछ विशेष कारण भी हो सकते हैं। बाल झड़ने से हैं परेशान, जड़ से करें इलाज जैसे लंबे समय तक तनाव में रहना, हारमोंस में बदलाव, अधिक धूम्रपान या शराब का सेवन, अनुवांशिक विकार, गंभीर बीमारी या फिर शरीर में अत्यधिक विटामिन ए'उपस्थिति भी बाल झड़ने के कारण हो सकते हैं। महिलाओं में बाल झड़ने के क्या कारण होते हैं? महिलाओं में बाल झड़ने की समस्या के कारणों में शामिल हैं। बाल झड़ने से हैं परेशान, जड़ से करें इलाज ...