डैंड्रफ क्या है और इसके कारण

 डैंड्रफ क्या है? (Dandruf  in Hindi)


About dandruf: डैंड्रफ क्या होता है और क्यों होता है
About dandruf: डैंड्रफ क्या होता है और क्यों होता है

वास्तव में कपाल या सिर की त्वचा से प्रथक होकर गिरने वाली मृत कोशिकाएं होती है। प्राकृतिक रूप से त्वचा की ऊपरी परत की कोशिकाएं धीरे धीरे मृत होकर गिरती रहती है।
यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो अल्प मात्रा में सभी व्यक्तियों व्यक्तियों के सिर की त्वचा से गिरती है। लेकिन मृत कोशिकाओं के गिरने की प्रक्रिया यदि तीव्र होती है तो इसे डैंड्रफ या रूसी कहते हैं।
अतः डैंड्रफ या रूसी का मतलब कपाल की त्वचा से अत्यधिक मात्रा में मृत कोशिकाओं से लगाया जा सकता है।
कभी-कभी मृत कोशिकाओं के गिरने के साथ साथ सिर की त्वचा में खुजली तथा लाल रंग के चकते भी हो सकते हैं।
डैंड्रफ(dandruf) के कारण खुजली और काले बालों और गहरे रंग के कपड़ों पर सफेद मृत कोशिकाओं के अत्यधिक दिखने के कारण सार्वजनिक स्थानों पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
डैंड्रफ(dandruf) या रूसी की समस्या को पूर्णतया दूर तो नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसको नियंत्रित अवश्य किया जा सकता है।

डैंड्रफ क्यों होता है (dandruf causes)

About dandruf: डैंड्रफ क्या होता है और क्यों होता है
About dandruf: डैंड्रफ क्या होता है और क्यों होता है


डैंड्रफ होने की वजह के बारे में स्पष्ट रूप से तो पता नहीं है किंतु इसके उत्पन्न होने में निम्न कारणों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है -

त्वचा का रूखापन: 

रूखी त्वचा डैंड्रफ की उत्पत्ति के महत्वपूर्ण कारणों में शामिल है। त्वचा मैं मॉइश्चर की कमी के कारण त्वचा रूखी होने लगती है। यह समस्या अन्य अंगों की त्वचा के साथ ही सिर की त्वचा में भी हो सकती है। परिणाम स्वरूप सिर की त्वचा के कोशिकाओं के मृत होने की दर बढ़ जाती है। और यह कोशिकाएं रूसी के रूप में गिरना प्रारंभ हो जाती है।

अधिक तैलीय त्वचा:

 जिन लोगों की सर की त्वचा अधिक तैलीय होती है उन लोगों के सर में गंदगी अधिक चिपकती है। यह गंदगी सर में सूक्ष्म जीवों के संक्रमण का कारण बन सकती है। परिणाम स्वरूप यह गंदगी और मृत कोशिकाएं खुजली करने पर सफेद सफेद धब्बों अर्थात रूसी के रूप में गिरने लगती है।

त्वचा संबंधी रोग

त्वचा संबंधी रोग जैसे एग्जिमा एक्जिमा या सोरायसिस की स्थिति में भी सिर में डैंड्रफ तथा खुजली हो सकती है। ऐसी स्थिति में अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं।

लंबे समय से स्टेरॉइड दवाओं का सेवन

यदि कोई व्यक्ति लंबे समय से इस प्रकार के ग्रसित है की डॉक्टर द्वारा रोग के लिए स्टेरॉइड दवाएं दी जा रही हैं तो यह दवाएं भी डैंड्रफ की उत्पत्ति का कारण हो सकती है। इस स्थिति में डैंड्रफ के साथ ही उस व्यक्ति को बाल झड़ने की समस्या का भी सामना करना पड सकता है। व्यक्ति गंजेपन का शिकार भी हो सकता है।

सर्दियों का मौसम और गर्म पानी

अक्सर सर्दियों के मौसम में अत्यधिक ठंड के कारण त्वचा रूखी हो जाती है। साथ ही गर्म पानी से लगातार नहाने के कारण भी त्वचा का रूखापन बढ़ जाता है। जिसके कारण रूसी अथवा डैंड्रफ की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

मेलेसिजिया कवक

मैलेसीजिया कवक जो आमतौर पर मनुष्य की त्वचा पर पाया जाता है। लेकिन जिन लोगों की त्वचा अधिक तैलीय होती है। लोगों में यह कवक डैंड्रफ की समस्या उत्पन्न कर सकता है क्योंकि त्वचा पर मौजूद तेल की अधिकता कवक के लिए पोषक का कार्य करती है और त्वचा पर मौजूद कवक तीव्र गति से वृद्धि करता है एवं मृत कोशिकाओं को उत्पन्न करता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शीघ्रपतन(premature ejaculation) की समस्या ,करें ये आसान आयुर्वेदिक उपचार ,

अश्वगंधा एक वरदान,अनेक है इसके फायदे

constipation and aayurveda : आयुर्वेदिक नुस्खों से करें पुरानी कब्ज को जड़ से खत्म