अस्थमा के रामबाण घरेलू नुस्खे( Asthma ke ramban gharelu nuskhe)
अस्थमा उपचार
अस्थमा के रामबाण घरेलू नुस्खे,आपकी अस्थमा की समस्या में इतना फायदा पहुंचाएंगे की आप भूल जायेंगे की आपको कभी अस्थमा था।
जानते है अस्थमा के 10 घरेलू उपचार के बारे में।
अस्थमा में फायदेमंद वसाका -
अस्थमा में उपयोगी वसाका
वसाका अस्थमा के लिए सबसे शक्तिशाली जड़ी-बूटियों में से एक है और सैकड़ों वर्षों से श्वसन विकारों के इलाज में उपयोग की जा रही है।
यह ठंड और खाँसी से बहुत जल्दी राहत प्रदान करती है, गले को साफ करती है और ब्रोंकाइटिस और अस्थमा में बहुत उपयोगी होती है।
दिन में एक या दो बार इसके पत्तों या फूलों का 10-20 मिलीलीटर रस पिएं। आप इसकी जड़ से भी रस तैयार कर सकते हैं।साथ ही बाजार में बना बनाया योग"वसका अवलेह"मिलता है,इसकी एक एक चम्मच गर्म पानी से सुबह शाम सेवन करे।
2.अस्थमा का घरेलू उपचार करे पिप्पली से -
श्वसन विकारों का इलाज करने के लिए आयुर्वेद में पिप्पली का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। यह ठंड और खाँसी से राहत देती है और क्रॉनिक अस्थमा की स्थिति में बहुत उपयोगी है। यह बंद छाती को खोलने में सहायक होती है और हिचकी को कम करती है।
"अस्थमा के घरेलू उपचार"के तौर पर शहद के साथ एक चौथाई चम्मच पिप्पली पाउडर को दिन में दो बार लें। गर्भावस्था में, पिप्पली पाउडर को एक छोटी मात्रा में घी के साथ लिया जा सकता है।
इसके अधिक सेवन से बचें क्योंकि यह गर्म होने के कारण पेट को परेशान कर सकती है।
छिलके सहित एक केले को हल्की आंच पर भुन लें। फिर इस केले का छिलका उतार कर इस पर काली मिर्च का पाउडर बुरक कर खाने से दमा रोग में लाभ प्राप्त होता है।
7.अस्थमा में फायदेमंद हल्दी -
दमा रोग होने पर एक चम्मच हल्दी और दो चम्मच शहद को मिलाकर चाट लेने से असरदार फ़ायदा नज़र आता है।
अस्थमा के उपचार की अचूक दवा है 10 ग्राम मेथी के बीज को एक गिलास पानी मे उबाल लें और जब यह पककर तीसरा हिस्सा रह जाएं तो ठंडा करके इसे पी लें। यह दमा रोग का सरल उपाय अनेकों रोगों में फ़यदेमंद है।
शहद एक ऐसी औषधि है जिसकी सुगंध ही दमा रोगी को फ़ायदा पहुँचाती है। इसके लिए एक शहद भरे बर्तन को रोगी के नाक के नीचे रखें और शहद की गंध श्वास के साथ लें, इससे दमा में राहत मिलती है।
अस्थमा के घरेलू उपचार में लहसुन की 10 कली को 100 मिली दूध में उबाल लें और इस मिश्रण को सुबह-शाम लेने से दमा रोगी के स्वास्थ्य को लाभ मिलता है।
अस्थमा के रामबाण घरेलू नुस्खे यदि आपको पसंद आए हो तो अपने सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करे। अस्थमा के 10 घरेलू उपचार निरापद एवम हानिरहित है क्योंकि ये सभी सामान्य औषधीय पौधे और घरेलू सामग्री से निर्मित है। यहां आपको बताना चाहूंगा करपुर धारा का उपयोग थोड़ा आराम होने के बाद बंद कर दे,और अन्य नुस्खा उपयोग में लें।
3.अस्थमा के लिए रामबाण है कर्पूर धारा -
समान मात्रा में देशी कपूर,पिपरमेंट,ओर अजवाइन के फूल को मिलाकर आप इसे बना सकते है।रुमाल पर इसकी एक दो बूंद डालकर इसे बार बार सूंघने से अस्थमा काबू में आ जाता है।यह अस्थमा के घरेलू उपचार का रामबाण नुस्खा है।
4.अस्थमा के लिए कारगर है कंटकारी चूूर न-
अस्थमा में कंटकारी का उपयोग |
कंटकारी जिसे आम भाषा में कंटीली कहा जाता है ,खरपतवार के रूप में कहीं भी मिल जाती है।इस पोधे के के पांचों भागी तना पत्ती जड़ फल व फूल को सुखाकर काटकर चूर्ण बना लें।इस चूर्ण को गर्म पानी में उबालकर रो दो तीन माह तक भाप ले। ये नुस्खा अस्थमा के घरेलू उपचार के रूप में अत्यंत उपयोगी है।
5.अस्थमा में उपयोगी है तुलसी -
तुलसी के 20 पत्तों को पानी से धो कर फिर उन पर कालीमिर्च पाउडर छिड़क कर खाने से श्वास रोग से आराम मिलता है। |
6.अस्थमा के लिए काली मिर्च -
छिलके सहित एक केले को हल्की आंच पर भुन लें। फिर इस केले का छिलका उतार कर इस पर काली मिर्च का पाउडर बुरक कर खाने से दमा रोग में लाभ प्राप्त होता है।
7.अस्थमा में फायदेमंद हल्दी -
दमा रोग होने पर एक चम्मच हल्दी और दो चम्मच शहद को मिलाकर चाट लेने से असरदार फ़ायदा नज़र आता है।
8.अस्थमा में फायदेमंद है मेथीदाना -
अस्थमा के उपचार की अचूक दवा है 10 ग्राम मेथी के बीज को एक गिलास पानी मे उबाल लें और जब यह पककर तीसरा हिस्सा रह जाएं तो ठंडा करके इसे पी लें। यह दमा रोग का सरल उपाय अनेकों रोगों में फ़यदेमंद है।
9.अस्थमा के लिए रामबाण है सहजन -
अस्थमा रोग की रामबाण औषधि सहजन की पत्तियों को उबालकर छान लें और उसमें चुटकी भर नमक, एक चौथाई नींबू का रस और काली मिर्च पाउडर मिलाकर पी लें। कुछ ही दिनों में लाभ दिखने लगेगा। |
10.अस्थमा का काल है शहद -
अस्थमा में रामबाण है शहद |
शहद एक ऐसी औषधि है जिसकी सुगंध ही दमा रोगी को फ़ायदा पहुँचाती है। इसके लिए एक शहद भरे बर्तन को रोगी के नाक के नीचे रखें और शहद की गंध श्वास के साथ लें, इससे दमा में राहत मिलती है।
11.लहसुन का उपयोग अस्थमा के लिए -
अस्थमा के घरेलू उपचार में लहसुन की 10 कली को 100 मिली दूध में उबाल लें और इस मिश्रण को सुबह-शाम लेने से दमा रोगी के स्वास्थ्य को लाभ मिलता है।
अस्थमा के रामबाण घरेलू नुस्खे यदि आपको पसंद आए हो तो अपने सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करे। अस्थमा के 10 घरेलू उपचार निरापद एवम हानिरहित है क्योंकि ये सभी सामान्य औषधीय पौधे और घरेलू सामग्री से निर्मित है। यहां आपको बताना चाहूंगा करपुर धारा का उपयोग थोड़ा आराम होने के बाद बंद कर दे,और अन्य नुस्खा उपयोग में लें।
टिप्पणियाँ