Heart attack definition। हार्ट अटैक क्या होता है और क्यों आता है

 हार्ट अटैक क्या है?(what is heart attack)

Heart attack definition। हार्ट अटैक क्या होता है और क्यों आता है
Heart attack definition। हार्ट अटैक क्या होता है और क्यों आता है


हार्ट अटैक (heart attack) चिरपरिचित शब्द है जो अब समान्य हो चुका है विश्व में हर साल हजारों लोगों की मौत हार्ट अटैक के कारण हो जाती है है।  चाहे बूढ़े हो या जवान किसी को भी यह बीमारी अपना शिकार बना सकती हैं।इसके लिए जिम्मेदार है हम। यहां में हार्ट अटैक के कारणों पर ना जाकर आपको यह बताना चाहूंगा की हार्ट अटैक होता क्या है? और क्यों होता है?,क्योंकि बीमारी की जानकारी होने पर हम उन कारणों से दूर रह सकते है जिनके कारण बीमारी पैदा होती है।इस पोस्ट में में केवल आपको यह जानकारी दूंगा की हार्ट अटैक क्यों होता है?heart attack की defination क्या है? 

Heart attack definition। हृदयाघात की परिभाषा

हमारा हृदय जीवन भर यहां तक की जब हम सोए हुए होते है तब भी काम करता रहता है।जिसके लिए इसे भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन की आवश्यकता होती हैं।और हमारे हृदय को ऑक्सीजन पहुंचने का कार्य हमारा रक्त करता है। रक्त को शरीर में पहुंचाने के लिए हृदय निरंतर पम्प करता है।और धमनियों के द्वारा ऑक्सीजन वाले खून को शरीर में पहुंचता है।

इसी पंपिंग के दौरान खुद हृदय भी अपने लिए रक्त लेताहै जिसे पहुंचने का कार्य विशिष्ट प्रकार की धमनिया करती है जिनको कोरोनरी धमनी कहते है ये दो होती है दाई और बाईं कोरोनरी धमनियों जो पूरे हृदय को रक्त भेजती है ।
कोरोनरी धमनियों में रुकावट के कारण हृदय के कार्य में बाधा पहुंचन ही हार्ट अटैक या हृदयाघात कहलाता है।


Heart attack definition। हार्ट अटैक क्या होता है और क्यों आता है
हृदय में कोरोनरी धमनियों की स्थितिस्थिति

 

में आपको बता दूं की हृदय रोग और हृदय घात में अंतर होता है हृदय घात में खून की आपूर्ति बाधित होने पर हृदय का आंशिक या ज्यादा या पूरा हिस्सा प्रभावित होता है और ऑक्सीजन नहीं मिल पाने के कारण प्रभावित हिस्से की कोशिकाएं मर जाती है।
हृदय का कितना हिस्सा प्रभावित होता है,उसी आधार पर मेजर या माइनर अटैक कहा जाता है।

अब प्रश्न उठता है खून का प्रवाह केसे बाधित होता है तो इसके कई कारण होते है।
Heart attack definition। हार्ट अटैक क्या होता है और क्यों आता है
धमनियों में प्लैक
ब्लड प्रेशर,शुगर,कोलेस्ट्रॉल,हार्मोन्स आदि।किन्तु ब्लड प्रवाह बाधित होने का प्रमुख कारण वसा या कोलेस्ट्रोल है जो प्लाक के रूप में धमनियों में जम जाता है और खून कि नलियो को संकरा  कर देता है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बवासीर का अंत तुरंत,कर लें ये उपाय

अश्वगंधा एक वरदान,अनेक है इसके फायदे

शीघ्रपतन(premature ejaculation) की समस्या ,करें ये आसान आयुर्वेदिक उपचार ,