5 पेय पदार्थ कई रोगों को रखेंगे कोसो दूर

5पेय पदार्थ जिन्हें खाली पेट सेवन करने से है कई लाभ

ये 5 पेय पदार्थ अगर आप खाली पेट पियेंगे तो आप कई फायदे को महसूस कर पायेंगे।आप इनको एनर्जेटिक पेय भी कह सकते है,जो आपको अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान प्रदान करते है।
तो आइए जानते है,इन पेय पदार्थो के बारे में -

गुड़ -गुनगुना पानी

गुड़ का गुनगुना पानी अमृत के समान होता है।सुबह खाली पेट यह पानी पीने से पूरे दिन ऊर्जा मिलती है।यह पानी कब्ज और अनिद्रा को जड़ से दूर करता है और ओरल हेल्थ भी ठीक रखता है। मधुमेह के रोगी डॉक्टर की सलाह से ही इस का सेवन करे।

अजवाइन का पानी

5पेय पदार्थ जो आपको रखेंगे निरोग,5 अमृत समान पेय, स्वास्थ्य का खजाना ही ये 5 पेय पदार्थ,एनर्जेटिक घरेलू पेय पदार्थ, स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ,
अजवायन का पानी

अजवाइन की पानी में उबालकर छानकर बचा हुआ पानी पीने से डायरिया में आराम मिलता है।यह मेटाबॉलिज्म को ठीक कर अपच और गैस की समस्या से छुटकारा दिलाता है। शुगर की आशंका को कम करता है।साथ ही सर्दी जुकाम में इसमें कला नमक मिलाकर पीने से राहत मिलती है।

   सौंफ का पानी

5पेय पदार्थ जो आपको रखेंगे निरोग,5 अमृत समान पेय, स्वास्थ्य का खजाना ही ये 5 पेय पदार्थ,एनर्जेटिक घरेलू पेय पदार्थ, स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ,
सौंफ का पानी


सौंफ का पानी पीने से मोटापा दूर होता है।यह पानी शरीर से दूषित पदार्थों को बाहर निकाल कर शरीर को निरोग बनाता है।सौंफ का पानी पीने से सूजन,कब्ज,पेट फूलना आदि में आराम मिलता है।इसमें पोटेशियम की मात्रा अधिक होने के कारण इम्यूनिटी बढ़ती है। दिल के रोगों का खतरा घटता है।

जीरे का पानी

5पेय पदार्थ जो आपको रखेंगे निरोग,5 अमृत समान पेय, स्वास्थ्य का खजाना ही ये 5 पेय पदार्थ,एनर्जेटिक घरेलू पेय पदार्थ, स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ,
जीरे का पानी

 जीरे का पानी पेट की चर्बी को कम करता है। इन्सुलिन मेटाबॉलिज्म और पाचन तंत्र को ठीक करता है।एंटीऑक्सीडेंट अधिक होने के कारण फ्री रेडिकल्स को बाहर निकालकर शरीर को कई समस्याओं से निजात दिलाता है।

धनिए का पानी

5पेय पदार्थ जो आपको रखेंगे निरोग,5 अमृत समान पेय, स्वास्थ्य का खजाना ही ये 5 पेय पदार्थ,एनर्जेटिक घरेलू पेय पदार्थ, स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ,
धनिए का पानी


 यह शरीर को डिटॉक्स कर बालों ओर त्वचा को स्वस्थ रखता है। मुंहासों ओर शुगर में भी लाभ पहुंचाता है।पाचन और इम्युनटी बड़ाने में मददगार होता है।इससे पित्त की समस्या भी काफी हद तक ठीक होती हैं।

दोस्तों इन 5 पेय पदार्थो के नियमित सेवन से आप कई प्रकार की गंभीर वी सामान्य समस्याओं से बचे रह सकते हैं।या यू कहे दिनभर एनर्जेटिक बने रहेंगे।एक बार जरूर आजमाएं।।

टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
क्या हम पांचो को मिलाकर उसका पानी नित पी सकतें है या सभी का अलग अलग ही सेवन करना चाहिए?
Ketan G Mehta ने कहा…
Ya please clear as per above can we drink all together or please clear in detail as per season or as per other fundamental how can use
9619054671
Unknown ने कहा…
सभी पदार्थ बहुत अच्छे हैं।
आप जैसा चाहें वैसे ही सेवन कर सकते हैं।
Unknown ने कहा…
गुड़ का सेवन से अच्छा शहद है।
शुगर (डायबिटीज)होने पर शहद का सेवन न करें या कम मात्रा में।
vishnu sharma ने कहा…
श्रीमान् यह जल बनाना केसे है क्या रात में पानी में भीगों कर रखा जावें या प्रातः काल जल में मिला कर पियो जावें सोंफ,जीरा साबुत लेवें यो चुर्ण बना कर कृपया सेवन विधी व मात्रा विस्तार से बताने का श्रम करें
Unknown ने कहा…
कृपया सेवन विधी व मात्रा विस्तार से बताने का कष्ट करें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शीघ्रपतन(premature ejaculation) की समस्या ,करें ये आसान आयुर्वेदिक उपचार ,

constipation and aayurveda : आयुर्वेदिक नुस्खों से करें पुरानी कब्ज को जड़ से खत्म

अश्वगंधा एक वरदान,अनेक है इसके फायदे