ये symptoms इग्नोर न करें,कभी भी हो सकता है heart attack।

Symptoms of heart attack,heart attack ke lakshan,
Symptoms of heart attack

हार्ट अटैक के सिम्पटम्स  की जानकारी होना प्रत्येक व्यक्ति को होना आवश्यक है। वर्तमान समय में हार्ट अटैक एक सामान्य बीमारी हो चुकी है,चाहे महिला हो या पुरुष, बूढ़े हो या जवान किसी को भी किसी भी उम्र में यह बीमारी हम घेर सकती है।

हार्ट अटैक अचानक जरूर आता है, शरीर में महीनों पहले से हार्ट अटैक के सिम्पटम्स  सांकेतिक रूप में दिखाई  देना शुरू हो जाते है,की हार्ट अटैक होने वाला है किन्तु हम जानकारी के अभाव के कारण इसे पहचान नहीं पाते और इस जानलेवा बीमारी का शिकार हो जाते है।
क्योंकि यह बीमारी कभी कभी तो रोगी को अस्पताल जाने तक की मोहलत नहीं देती है।इसलिए आवश्यकता है कि हम इस बीमारी के संकेतो या लक्षणों के बारे मैं सचेत रहे,और अपने व अन्य लोगों के जीवन को समय रहते सुरक्षित कर पाए।

  symptoms of heart attack ।हार्ट अटैक के लक्षण

आइए जानते है उन संकेतो के बारे में को हम दिल का मरीज होने या हार्ट अटैक की जानकारी महीनों पहले देना शुरू कर देते है -
Symptoms of heart attack,heart attack ke lakshan,
Symptoms of heart attack

1.छाती में दर्द होना(एंजाइना पेन)  

फर्स्ट सिम्पटम्स ऑफ हार्ट अटैक यह हार्ट अटैक का सबसे सामान्य लक्षण है,अग्र आपको चलते या दौड़ते या सामान्य शारीरिक कार्य करते समय दिल की तरफ वाले हिस्से में तेज या हल्का दर्द होता है आराम करने पर यह खत्म हो जाता है तो सावधान हो जाइए,यह एंजाइना पेन है जो दिल की बीमारी का संकेत है

2.सांस फूलना

  वैसे तो भारी काम करने या दौड़ने पर सांस फूलना एक सामान्य बात है,किन्तु आपको अगर साधारण काम करने या चलने पर ही सांस फूलने लगे  और यह समस्या लंबे समय तक बनी रहे तो सावधान हो जाएं this is the symptoms of heart attack ।
हालांकि कुछ अन्य बीमारियों  के कारण भी सांस फूलने जैसी समस्या हो सकती है,किन्तु समस्या है तो ,इसे हल्के में ना ले और डॉक्टर की सलाह ले।

3.खाना खाने के बाद गले में जलन

वैसे तो यह समस्या आम है जो की गेस्ट्रिक प्रॉब्लम की वजह  या अन्य किसी कारण से हो सकती है।किन्तु समस्या लगातार बनी रहे तो ये आपके हृदय रोगी होने का संकेत हो सकता है। चिकित्सकीय भाषा में इसे मिमिक स्टिंपस कहा जाता है।

4.खाना खाने के बाद उठने वाला तेज दर्द

यदि आपको खाना खाने के बाद सीने में जलन के साथ तेज दर्द हो या खाना खाने के बाद उठने या चलने पर ऐसा हो और लगातार यह समस्या बनी रहे तो यह हृदय रोग का लक्षण हो सकती है। 

चिकित्सकीय भाषा इसे में पोस्टप्रेंडियल एंजाइना कहा जाता है।जब व्यक्ति रुकता है या आराम करता है तो यह ठीक हो जाता है।

5.चक्कर आना और घबराहट होना 

चक्कर आना  और घबराहट या उल्टी होना भी हार्ट अटैक का लक्षण हैं,किन्तु यह अन्य कारणों से भी होना संभव है किन्तु सचेत रहने की जरूरत तो है।

6.बाएं हाथ में दर्द

 सिम्पटम्स ऑफ हार्ट अटैक में यह बहुत ही महत्वपूर्ण सिम्पटम है,इसमें काम करने या चलने पर बाएं हाथ में पेन शुरू होता है और बड़ते हुए यह कंधे जबड़े और पीठ तक जाता है,अग्र यह दर्द लगातार बना रहे तो डॉक्टर से सलाह लें।

7.थकान होना

यह एक आम प्रक्रिया है किन्तु यदि सामान्य कार्य करते या आराम करने के बाद भी थकान हो तो यह सामान्य नहीं है,क्योंकि अक्सर थकान शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण होती है। इसलिए ऐसा श्वसन रोग या हृदय रोग में ही संभव होता है।

8.खांसी और हाथ पर सूजन

खांसी होना एक आम बात है किन्तु यह लंबे समय तक बनी रहे और साथ में हाथ  में सूजन भी हो तो यह हृदय रोग का संकेत है।

हालांकि लंबे समय तक खांसी होना फेफड़ों से जुड़ी बीमारी हो सकती है किन्तु साथ में हाथ पैरों में सूजन भी हो तो यह हृदय रोग का संकेत है।

9.अचानक पसीना और धड़कनों की रफ्तार

अगर बिना परिश्रम किए ही अचानक तेज पसीना आए और दिल की धड़कन बड जाए या बेचैनी हो और यह निरंतर बनी रहे तो सचेत हो जाए कि आप हृदय रोगी हो सकते है ।

धड़कनो का तेज होना या धीमा होना हृदय की कमजोरी का संकट है जो भविष्य में हार्ट अटैक को न्योता दे सकता है।
           
 इन हार्ट अटैक सिम्पटम्स को कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिए, वरना यह अनदेखी आपके जीवन पर भारी पड़ सकती है। ये लक्षण आपके दिल का मरीज होने का संकेत देते है । इसलिए आवश्यकता सावधान व सचेत रहने की है।

फ्रेंड्स आर्टिकल "symptoms of heart attack" पसंद आया हो तो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना ना भूलें।आपका यह सहयोग हमे उपयोगी जानकारियां खोजने और आपके समक्ष प्रस्तुत करने को प्रोत्साहित करता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शीघ्रपतन(premature ejaculation) की समस्या ,करें ये आसान आयुर्वेदिक उपचार ,

अश्वगंधा एक वरदान,अनेक है इसके फायदे

constipation and aayurveda : आयुर्वेदिक नुस्खों से करें पुरानी कब्ज को जड़ से खत्म