Madhumeh or pista: मघुमेह के रोगियों के लिए फायदेमंद है पिस्ता, ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है।
Madhumeh or pista |
Madhumeh or pista:
पिस्ता(pista) डाइबिटीज(madhumeh) is के रोगियों के लिए फायदेमंद होता है।यह ब्लड प्रेशर ओर ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है।तो आइए जानते है किस प्रकार पिस्ता ब्लड शुगर ओर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है। ड्रायफ्रूट्स ओर नट्स में कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं।पिस्ता भी एक ऐसा ही ड्रायफ्रूट्स है इसमें ऐसे पोषक तत्व होते है जो आपको हेल्थी रखते है ओर आपके ब्लड शुगर ओर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। तो आइए जानते है की कैसे पिस्ता ब्लड प्रेशर ओर ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है।
ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करता है पिस्ता
पिस्ता एक ऐसा ड्रायफ्रूट्स है जो पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इन गुणों के कारण पिस्ता बहुत ही लोकप्रिय है। इसमें ऐसे पोषक तत्व होते है जो डाइबिटीज को कंट्रोल करने में सहायक होते है।
पिस्ते में लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स से भरपूर पोषक तत्व होते है।इसलिए डाइबिटीज के रोगियों को को ग्लाइसेमिक इंडेक्स से भरपूर खाद्य पदार्थ खाने की सलाह दी जाती है।क्योंकि पिस्ते में भी ये पोषक तत्व होते हैं,इसलिए पिस्ता डाइबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद है।
पिस्ता(pista) खाने के अन्य फायदे
पिस्ता(pista) ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है।
पिस्ता आपके ब्लड प्रेशर ओर कोलेस्ट्रोल को भी लेवल में रखने में सहायक होता है।इसके साथ ही यह आपके दिल को भी हेल्थी रखने में फायदेमंद होता है,हेजल नट्स भी आपके दिल को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
पिस्ता(pista) वजन घटने में सहायक
पिस्ता आपका वजन घटाने में भी मदद करता है,पिस्ता प्रोटीन से भरपूर हेल्थी ड्रायफ्रूट माना जाता है।पिस्ते को मॉडरेशन में खाने से वजन कम करने में मदद मिल सकती हैं।यह प्लांट बेस्ड प्रोटीन का बजट अच्छा स्रोत हैं।
आंखों के स्वास्थ्य में सहायक होता है पिस्ता(pista)
पिस्ते में lutin ओर joksnthin नामक एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते है जो फ्री रेडिकल्स को कम करते है। यह आपकी आंखों की रोशनी बढ़ाने में सहायक होते है।
टिप्पणियाँ