24 घंटे में खुजली का जड़ से इलाज,खुजली के घरेलू उपाय
खुजली के घरेलू उपाय (khujli ki dawa) खुजली क्या है? (What is itching) त्वचा के किसी भी हिस्से में त्वचा को खुरचने की अनुभूति होना ही खुजली(khujli) है। खुजली(itching)में एक शरीर में एक तरह का सेनसेशन होता है जो कि त्वचा को नोंचने (Scratch) या खुजलाने पर मजबूर कर देता है। 24 घंटे में खुजली से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय खुजली के प्रकार (Type of Itching) • बिना दानों वाली खुजली • दाने वाली खुजली • बिना दाने या दाने वाली खुजली के कारण खुजली के अन्य लक्षण उत्पन्न होते हैं। खुजली पूरी त्वचा, सिर, मुंह, पांव, अंगुलियों, नाक, हाथ या प्रजनन अंग आदि अंगों में हो जाती है। खुजली अधिकतर इन्हीं स्थानों पर होती है। • बिना दानों वाली या दानों वाली खुजली खुश्क या तर होती है। खुजली क्यों होती है? (Reasons of itching) कई बार खुजली (Khujli) सामान्य हो सकती है लेकिन कई बार यह त्वचा संबंधी किसी बीमारी या अंदरूनी किसी बड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकती है। इचिंग या खुजली को स्वास्थ्य की भाषा में प्रूराइटस भी कहते हैं। कई बार व्यक्ति बिना खुजली भी खुजलाता...